Former Australia captain Steve Waugh believes that his country has the best phasing out policy for the biggest names unlike the sub-continent where it becomes difficult to move on once players attain legendary status.Waugh was asked the question in context of the debate surrounding Mahendra Singh Dhoni's future in international cricket after India's semi-final exit from the World Cup.
विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली 18 रनों की हार के बाद धोनी के संन्यास पर अटकलें भी लगाई जा रही हैं। निश्चित रूप से धोनी का यह आखिरी आईसीसी विश्व कप रहा, लेकिन सबके जहन में सवाल है कि वो संन्यास की घोषणा करते हैं या फिर टीम के लिए और योगदान देंगे। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने धोनी को लेकर बयान देते हुए उनके संन्यास की खबरों पर राय दी।
#WorldCup2019 #MSDhoni #SteveWaugh